केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को चुनावी जनसभा के लिए कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने जनसभा में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल रामनवमी है। रामलला 500 सालों के बाद अपना जन्मदिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे। यह हमारा साैभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है। कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया। लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है। मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेक भी बड़ा फैसला लिया
मैं बनिया हूं सबका हिसाब दूंगा- गृह मंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक शासन किया लेकिन कभी हिसाब नहीं दिया। लेकिन मैं बनिया हूं पूरा हिसाब दूंगा। उन्होंने कहा कि 10 सालों में भाजपा ने उत्तराखंड के लिए एक लाख 66 हजार करोड़ दिया। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 53 हजार करोड़ दिया।
अमित शाह ने कहा कि देश में जितनी भी योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाई गई हैं उनमें उत्तराखंड नंबर वन पर है। सीएम धामी ने मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वन रैंक वन पेंशन को बीजेपी ने पूरा किया। उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए वाइब्रेंट योजना लाई गई। आज उत्तराखंड के घरों में नल से जल पहुंच रहा है। लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है।
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बलूनी को वोट दें। पीएम मोदी को साथी चाहिए जो कि अनिल बलूनी है। इसलिए आप बलूनी को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि अनिल को यहां से जिताओ गढ़वाल की चिंता मैं करूंगा। आप लोग बस अनिल बलूनी को प्रचंड बहुमत से जिताओ
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत