उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से ठंड का असर फिर से देखा जा रहा है। मौसम विभा ने प्रदेश के 7 जिलों में आज से बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले गांव बर्फ से लकदक हो रखे हैं। भारी बर्फबारी के कारण कई मार्ग बंद हैं और गांव का संपर्क भी कट गया है। आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं देहरादून और अल्मोड़ा में भी हल्की बारिश हो सकती है
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और चोटियों पर हिमपात की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में चटक धूप खिली हुई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा रखी है। दिन के समय धूप और सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत