उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। उत्तराखंड पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक को शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मलिक इतने दिनों से दिल्ली में ही छिप कर बैठा था। जबकि इस बीच उसके विदेश भाग जाने की खबरे तक सामने आ रही थी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. वहीं आरोपी अब्दुल मलिक ने हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की हुई है, जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होनी है.
काफी समय से पुलिस अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी हिंसा के एक दिन पहले ही मलिक का फोन स्विच ऑफ हो गया था। जिस कारण उस तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हिंसा के एक दिन पहले अब्दुल मलिक ने नया फोन और नया सिम खरीदा। जिसको वो अब तक इस्तेमाल कर पुलिस से बच रहा था।
बता दें कि हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से बने मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर 8 फरवरी को हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण का विरोध किया, जिसके कारण पथराव, आगजनी और हिंसक टकराव हुआ। पुलिस के अनुसार हिंसा में छह लोग मारे गए और पुलिस कर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित सौ से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक अब्दुल मलिक ने मदरसा बनवाया था और उसे गिराने का पुरजोर विरोध किया था। उसकी पत्नी ने भी तोड़फोड़ के नगर निगम के नोटिस को चुनौती देते हुए अदालत का रुख किया था। मलिक और उनके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत