उत्तराखंड के नैनीताल जिल के हल्द्वानी में हुई हिसा पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि उपद्रव करने वाले एक-एक शख्स की पहचान होगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी हिंसा के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने घायल पुलिसकर्मियों, घायल स्थानीय लोगों और पत्रकारों से बात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं और उन्होंने घायलों से मुलाकात की।
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई घटना के बाद शुक्रवार सुबह सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। सीएम धामी ने पुलिस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के कड़े निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का काम पहले से हो रहा था। लेकिन जिस तरीके से ये हमला हुआ ये हमला सुनियोजित था। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस पर हमला हुआ है जो कि बेहद ही दुखद है। उन्होंने कह कि ये देवभूमि है और इन लोगों को यहां कानून तोड़कर देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत