उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज अहम दिन है। सदन में यूसीसी बिल पारित हो सकता है। विधानसभा में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। उसके 47 सदस्य हैं। कुछ निर्दलीय विधायकों का भी उसे समर्थन प्राप्त है। ऐसे में बिल का पारित होना तय है।
विपक्षी विधायकों की ओर से बिल को प्रवर समिति के अधीन करने की बात की कही गई। लेकिन बहुमत के बिल को विधानसभा से पारित कर दी या गया। मंगलवार को यूसीसी बिल को पटल में रखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने दो घंटों के सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। ताकि विपक्ष के विधायक बिल का अध्ययन कर सके।
लेकिन विपक्ष के विधायकों ने दो घंटो की अवधि को कम बताया था। जिसके चलते बिल पर चर्चा के लिए एक दिन का समय और दिया गया। बुधवार को यूसीसी पर व्यापक चर्चा के बाद बिल को पारित कर दिया गया है। माना जा रहा है जल्द ही यूसीसी को उत्तराखंड में कानून बनाकर लागू कर दिया जाएगा।
राज्यपाल की मुहर लगने के बाद लागू होगा UCC
बता दें बिल को अब अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। जैसे ही राज्यपाल इस बिल को अपनी मंजूरी देंगे उसके बाद इसका गजट नोटिफिकेशन हो जाएगा और उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाएगा। माना जा रहा है कि ये काम अगले दो हफ्तों के भीतर ही हो जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत