उत्तराखंड में ईडी की रेड से खलबली मची है। पहले कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरक सिंह रावत के घर पर छापेमारी की खबर सामने आई। उसके बाद पूर्व आईएफएस अधिकारियों के आवास पर ईडी की टीमें पहुंची। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।बुधवार को सुबह ईडी की टीम पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पहुंची।
इस बीच हरक सिंह के घर ईडी की छापेमारी की खबरें सामने आने के बाद कांग्रेसी नेता हरक सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने नेताओं को गेट के अंदर प्रवेश नहीं करना दिया। हरक सिंह से मिलने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, सुमित ह्रदयेश, हरीश धामी समेत कई नेता मिलने पहुंचे थे।
इसके साथ ही ईडी की टीम ने वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी छापेमारी की। बता दें हाल ही में सुशांत पटनायक युवती से छेड़छाड़ के मामले में चर्चाओं में आए थे।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का नाम सामने आया है। बता दें सुशांत पटनायक उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत पटनायक के घर में छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। ईडी की टीम ने आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई है। माना जा रहा है ईडी के चुंगल में पटनायक भी बुरा फंस सकते हैं।
हाल ही में विभाग की महिला कर्मचारी ने आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था। पूरा मामला सामने आने के बाद शासन ने सुशांत पटनायक को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटा दिया था और उन्हें वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक हाफ के कार्यालय में अटैच किया गया था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत