उत्तराखंड के हरिद्वार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। आरोप है कि मां बाप ने अपने 5 साल के मासूम का हर की पैड़ी में गंगा में डुबोकर मार डाला। घटना के बारे में जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा.
आसपास के लोगों ने मासूम के माता पिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी मां बाप और मौसी को गिरफतार कर लिया। साथ ही मामले की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस तंत्र मंत्र बताया है जबकि कुछ लोग इसे अंध विश्वास से जोड़कर देख रहे हैं।
आरोप है कि यहां परिजन चमत्कार की आस में बच्चे को गंगा में डुबोते रहे, लेकिन उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही बच्चे की मौत की वजह का पता चल सकेगा। घटना हरकी पैड़ी क्षेत्र की है। यहां गंगा स्नान के दौरान बच्चे को अचेत हालत में देखकर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबोकर हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार को घेर लिया और धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा कर दिया। बच्चे की मां रो-रोकर बेसुध हो गई थी, जबकि वहीं मौजूद एक महिला जय माता दी के जयकारे लगा रही थी। ये देख लोगों ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की हत्या होने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि बच्चे के माता पिता और मौसी जो कि पंडित के रूप में नजर आई, तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे की सारी रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत