उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह ईंट भट्टे की दीवार गिरने से छह मजदूर मलबे में जिंदा दफन हो गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। उधर, मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। साथ ही शव उठाने से इंकार कर दिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई। दीवार के मलबे में 12 से ज्यादा मजदूर दब गए। जिसमें से पांच की मजदूरों की मौत हो गई।
कई मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर
मलबे से अभी तक पांच शव निकाले गए हैं। घायल मजदूरों में से तीन की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय ये हादसा हुआ। इस दौरान मजदूर काम शुरू ही कर रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस से पहले मजदूर बचने के लिए भाग पाते वो इसकी चपेट में आ गए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत