हरिद्वार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कलियर क्षेत्र में खनन से भरे डंपर ने एक साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े दस बजे एक युवक साइकिल से भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग से भगवानपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रहमतपुर गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे खनन से भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया और उसे साइकिल समेत दूर तक घसीटते हुए ले गया। राहगीरों ने हादसा होता देख शोर मचा दिया। इस पर डंपर चालक डंपर रोककर मौके से फरार हो गया।
आरोपी चालक की तलाश जारी
हादसे के बाद मौके पर ही भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कलियर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराई जा रही है। इसके साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत