देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आज से ही मेहमान आने शुरू हो जाएंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर होगा।
राजधानी दून में होने वाले इन्वेस्टर समिट का कल से आगाज हो जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इस समिट में देश और विदेशों से इन्वेस्टर्स शामिल होने के लिए आएंगे। समिट में आने वाले डेलीगेट्स का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल-दमाऊ की थाप के साथ होगा। इसके साथ ही डेलीगेट्स को तुलसी की माला भी पहनाई जाएगी।
देश और विदेशों से आने वाले सभी मेहमानों का के स्वागत में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए सुबह से ही संस्कृति विभाग के कलाकार तैयांरियां कर रहे हैं। दिनेश उप्रेती ने बताया कि संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा।
कलाकार तिलक लगाकर करेंगे वेलकम
संस्कृति विभाग के कलाकार इस डेलीगेट्स के वेलकम के लिए उत्तराखंडी पहनावे में होंगे। इस दौरान वो सबसे पहले डेलीगेट्स को तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे। इसके साथ ही उन्हें तुलसी माला भी पहनाई जाएगी। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत