हाल ही में थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत चकराता रोड पर स्थित स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का शर्मनाक मामला सामने आया है। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर समेत दो को गिरफ्तार किया है। मौके से तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। आरोपियों ने पैसे का लालच देकर महिलाओं को देह व्यापार में धकेला था। स्पा सेंटर का मालिक फरार है।
पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को आकस्मिक चेकिंग कर कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार शाम को टीम ने चकराता रोड़ स्थित स्पा सेंटर की आकस्मिक चेकिंग की।
दरअसल लंबे समय से इस क्षेत्र में कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट ने आकस्मिक चेकिंग कर चकराता रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापा मारा गया। इस दौरान बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला और एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त पाए गए। मौके पर अन्य महिलाएं भी स्पा सेंटर में मौजूद मिलीं। पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर ईरम और एक पुरुष मोहम्मद अमीर (24 वर्ष) को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा था। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत