मसूरी स्थित होटल द रिंक किसी जमाने में एशिया का सबसे बड़ा वुडन फ्लोर का स्केटिंग रिंक हुआ करता था, लेकिन आज रविवार सुबह 12 कमरों के इस खूबसूरत होटल की तस्वीर ही बदल गई। होलट में सुबह चार बजे आग लग गई। इस दौरान होटल का मालिक कमरे में सो रहा था। जैसे ही आग लगने का आभास हुआ वह खिड़की तोड़ कर बाहर निकला।
मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने कहा, “कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था जिस कारण होटल खाली है और कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मसूरी कैमल बैक रोड रॉक्सी होटल में भीषण आग लगने से होटल जलकर खाक हो चुका है। फायर सर्विस मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची भीषण आग को कंट्रोल करने में फायर सर्विस कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक होटल के नीचे खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं।
बताया जा रहा है कि होटल में पुन निर्माण का काम चल रहा था। देर रात शॉर्ट सर्किट से पूरा हादसा हुआ। होटल में आग लगने से होटल के आसपास के रिहायशी इलाकों में भी दहशत का माहौल है। आसपास भी आग लगने का खतरा बना हुआ है।
कैमल बैक में सड़क पर खड़े वाहनों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ले जाने में मुश्किल हुई।
आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी सहयोग किया। बताया जा रहा है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत