उत्तराखंड के बागेश्वर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कपकोट में पतियासार के पास एक कैंपर वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुँचा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार वाहन UK 02 PA/ 0842 कपकोट से सूपी -पतियासार की और जा रहा था। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ा और सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने खाई में उतरकर शवों को निकाला। इस हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले दो व्यक्ति एक ही गांव के थे।
इनकी गई जान
- गोविंद सिंह(45) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी तल्ला सूपी।
- बलराम(50) पुत्र किशन राम, निवासी तल्ला सूपी।
- संजय राम(25) पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत