गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से एक बस खाई में गिर गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी, तभी गंगनानी के पास वो अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वो खाई में जा गिरी। घटना के वक्त बस में 35 लोग सवार थे, जिसमें से 27 घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अब तक बस हादसे में घायल 27 लोगों को खाई से निकाल लिया गया है।
सूचना पर डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार करने को कहा गया है।
सीएम ने जताया दुख
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत