पौड़ी जनपद के कोटद्वार में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिस वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
हादसा कोटद्वार के बैजरो जोगीमढी मोटर मार्ग का बताया जा रहा है। मूसा बैंड के पास कार अनियंत्रित होकर गदेरे मे जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को खाई से निकाल कर इलाज के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
घायल व्यक्तियों के नाम
प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल
अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल
मृतक व्यक्ति का नाम
तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत