मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को कुमाऊं के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं देहरादून, पौड़ी,अल्मोड़ा और चमोली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तराखंड में बारिश के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में जहां जलभराव की स्थिति से जूझना पड़ रहा है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी आपदा आ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 5 अगस्त तक प्रदेश के सभी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में गुरुवार को स्कूलों में छुट्टी रखी गई है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बंद रहेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत