बदरीनाथ धाम में एक साधू के दूसरे साधू की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी साधू को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक साधू आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है।
बदरीनाथ धाम में साधु की मौत का मामला
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ थानाध्यक्ष कैलाश चंद्रभट्ट ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक साधू थाने पहुंचा था। जहां उन्होंने बताया कि बीती सोमवार रात को उन्होंने एक साधू की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कुटिया में जाकर देखा तो मृतक साधु का शव पड़ा मिला।
मामले की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। शव को देख सभी दंग रह गए। पुलिस ने मृतक साधु के शव को कब्जे में लेकर आरोपित साधु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि बदरीनाथ धाम में वर्तमान में लगभग 120 साधू-संत मौजूद हैं। अधिकांश साधू बदरीनाथ धाम के आस्था पथ के किनारे भिक्षावृत्ति करते हैं, जबकि कुछ साधुओं की धाम में धर्मशालाएं व कुटिया हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत