मालन नदी पर बना पुल गुरूवार को ध्वस्त हो गया। पुल टूटने के दौरान नदी में बहे एक युवक का शव एसडीआरएफ कि टीम ने बरामद कर लिया है। मृतक युवक की पहचान प्रशांत डबराल (40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता के रूप में हुई है। एसडीआएफ की टीम ने शुक्रवार को प्रशांत का शव पुल से नौ किलोमीटर की दूरी से बरामद किया। दो अन्य व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है।
हादसे के दौरान पुल का एक पिलर धंसने से उसके बीच का एक हिस्सा (स्पान) टूटकर नदी में समा गया, जबकि दूसरा भी ढहने के कगार पर है। पुल टूटने से पहले उफनाई नदी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा थे।
इसी दौरान पुल के बीच का एक हिस्सा टूट गया। दो लोग रेलिंग पकड़े हुए थे जिससे वह बच गए जबकि तीसरा युवक उफनती नदी में बह गया। अन्य लोगों में भागकर जान बचाई। पुल टूटने से लालढांग समेत हल्दूखाता के 35 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कटा गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत