केदारनाथ यात्रा को 2 महीने होने वाले हैं । लेकिन इस बार मौसम केदारनाथ आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बना । जिसके चलते कई बार रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़े । पर मौसम ठीक होते ही धाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा है । जिसके चलते इस बार 16 जून तक ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं । जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले ही बंद कर दिए गए थे । जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने यात्रियों की भारी भीड़ के चलते ये फैसला लिया है । ताकि केदारनाथ धाम में रोजाना दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो सके।
बता दें चारधाम यात्रा में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25 लाख पार हो चूका है। केदारनाथ की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए एक दिन में 25 हजार तक यात्री पहुंच रहे थे।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घंटो यातायात जाम लगने के साथ साथ धाम में क्षमता से अधिक लोग पहुंच रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से पंजीकरण पर रोक बढ़ाई गई है।
बता दें 16 जून तक ऑनलाइन ओर ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण करवाए जा रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत