कैबिनेट मंत्री के सामने एक युवक की जमकर पिटाई होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस उत्तराखंड भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि कैबिनेट मंत्री के सामने मारपीट घटना के समय मंत्री इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, जबकि उनके साथ गनर भी था।
भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी डाकरा में एक जगह जा रहे थे। डाकरा बाजार में एक सिरफिरे युवक ने जमकर आंतक मचाया। बताया जा रहा है कि पहले युवक ने कई दुकानों में घुसकर दुकान का सामान उठाया और विरोध करने पर कई लोगों और दुकानदारों के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे। सिरफिरे युवक ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को देख उन्हें पकड़ने का प्रयास किया।
लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई
इस दौरान वहां एकत्रित हुई भीड़ ने युवक को वहां से हटाने का प्रयास किया। जिसके बाद लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने ही सिरफिरे युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत