उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारी यहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहे है और फिर यहां भी भोली-भाली लड़कियों को अपना जाल में फसाते है. हाल ही में पुरोली से भी दो नाबालिग लड़कियों को भगाया गया है.
इस घटना के आरोपित एक हिंदू व एक मुस्लिम युवक को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर दिया था तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस घटना से पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों में भी असुरक्षा का भाव बना है। छह दिनों से मुस्लिम व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली हैं।
विशेष समुदाय के दो लोगों ने छोड़ीं दुकानें
साथ ही बड़कोट में आयोजित हिंदू जागृति संगठन की बैठक का भी समर्थन किया। नौगांव व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में दूसरे समुदाय के करीब चालीस लोग हैं जो शहर में या तो स्वयं की दुकान चला रहे हैं या फिर किसी स्थानीय दुकानदार के साथ काम कर रहे हैं। कहा कि व्यापार मंडल अब मकान मालिक से दूसरे समुदाय के लोगों को किराए पर दी गई दुकानों को खाली करवाने के लिए कहेगा। या फिर मकान मालिक दुकानदार का सत्यापन कर अनैतिक कार्य करने पर किराएदार की जिम्मेदारी लेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत