दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों का अपहरण करके भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बच्चा चोर गिरोह से जुड़ा है।
रामपुर गांव निवासी शमशेर ट्रक चालक है। शनिवार की सुबह शमशेर का बेटा हमवाद (डेढ़ साल) घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां पर एक युवक आया। युवक ने मौका देख कर आइस्क्रीम दिलाने के बहाने से हमवाद को उठा लिया। उसने बच्चे को कमर में बांधी एक झोली में डाल लिया और वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपित यहां से दूसरी गली में पहुंचा।
आरोपित ने यहां पर भी घर के बाहर खेल रहे दो साल के बच्चे को गोद में उठाकर भागने लगा। लोगों ने बच्चों का अपहरण कर भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने उसे बुरी तरह से पीटा। आरोपित के पास एक बैग भी मिला है। सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित के कब्जे से दोनों बच्चे बरामद किये गये।
पकड़े जाने के बाद आरोपित युवक अपने बारे में बार-बार गलत जानकारी दे रहा है। पुलिस आरोपित से गहनता से पूछताछ कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद इस मामले से जु़डी अन्य जानकारी भी सामने आएगी। आरोपित के साथ कुछ अन्य लोग जुड़े हुए है या नहीं। इसकी जांच चल रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत