बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने दर्शन कर बाबा केदार की पूजा अर्चना की। साथ ही केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण भी किया।
बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून आए हुए हैं। मंगलवार को वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे शूटिंग के लिए बुधवार से दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे।
दर्शन करने के लिए अक्षय कुमार अकेले ही आए थे। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले गए थे। अक्षय कुमार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। अक्षय कुमार के साथ लोगों ने सेल्फी भी खिंचवाई। विदित हो कि गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 की शुरुआत हो गई थी।
25 मई तक नए पंजीकरण पर रोक केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। धाम में हो रही बर्फवारी और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जिन श्रद्धालुओं अगला 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं, वे ही दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालु 26 मई से पंजीकरण करा सकेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत