उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया हैं। केदारनाथ में बर्फबारी से लेकर बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चारों धामों पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम पर सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड मौमस पूर्वानुमान में चार धाम यात्रा रूट पर अलर्ट जारी किया गया है।
केदारनाथ व पड़ावों में खराब मौसम को देखते हुए सोप्रयाग से दो बजे के बाद यात्रियों को धाम नहीं भेजा गया। इससे पूर्व कुल 13074 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया, जिसमें ज्यादातर देर शाम तक केदारपुरी में पहुंच चुके थे। वहीं, छह हजार से अधिक यात्री फाटा, सीतापुर और सोनप्रयाग में रात्रि प्रवास के लिए रूके हुए हैं।
सोमवार को सुबह से मौसम साफ था। इस दौरान तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु धाम के लिए रवाना होने लगे थे। दिन चढ़ने के साथ ही चटक धूप के बीच धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। लेकिन डेढ़ बजे के बाद केदारनाथ के निचले इलाकों में बारिश व उसके बाद भी काले घने बादल छाए रहे, जिस कारण दो बजे के बाद सोनप्रयाग से यात्री धाम के लिए नहीं भेजे गए।
खराब मौसम की वजह से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ में बर्फबारी और चारों धामों लेख खराब मौसम से तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं थीं। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में 23 मई से फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 23 और 24 तारीख के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत