बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे पवित्र धामों के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले साधु वेशधारी पर चमोली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही उसके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के वीडियो को अपने यू ट्यूब और फेसबुक पर प्रसारित करने वाले यू ट्यूबर के इस कृत्य को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को एक यूट्यूबर द्वारा माणा क्षेत्र में एक अघोरी साधु वेशधारी जो भगवान श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ के विषय में अभद्र टिप्पणी कर रहा था, उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड किया गया। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस संबंध में कोतवाली बदरीनाथ में केस दर्ज किया।
बदरीनाथ कोतवाली के एसएसआई एलपी बिजल्वाण ने बताया कि साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी खोज की जा रही है। सोशल मीडिया पर मामले को प्रसारित करने से यूट्यबर ने लोगों में धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है। लिहाजा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी आईटी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत