हरिद्वार में दिल्ली से आए पर्यटकों ने अपनी थार कार को गंगा में उतार दिया। इतना ही नहीं वहीं गाड़ी को धुलने लगे और हुड़दंग करने लगे। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मिशन मर्यादा के तहत कार को सीज कर आरोपियों पर चालानी कार्रवाई की।
चार धाम यात्रा के साथ ही इन दिनों भीषण गर्मी होने के कारण पर्यटक लगातार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। लेकिन इनमें कई ऐसे पर्यटक हैं जो कि उत्तराखंड में आकर अपनी मर्यादाएं भूल जाते हैं। ऐसे लोगों को पुलिस मिशन मर्यादा के तहत सबक सिखा रही है। दिल्ली से आए 6 पर्यटकों ने नीलधारा क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच थार गाड़ी को उतार दिया। जिसके बाद उन्होंने नदी में ही गाड़ी धुलना शुरू कर दिया। साथ ही हुड़दंग और उत्पात मचाने लगे।
ऑपरेशन मर्यादा के तहत किया चालान
पुलिस आरोपित युवकों को चौकी ले गई और ऑपरेशन मर्यादा के तहत उनका चालान कर दिया गया। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि युवक गंगा में सेल्फी लेने के साथ थार की धुलाई भी कर रहे थे। बताया कि थार को सीज कर दिया गया है। युवकों को चेतावनी दी गई है कि फिर इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए। चालान के बाद युवकों को छोड़ दिया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत