Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

सीएम धामी नैनीताल दौरे पर, दी विकास योजनाओं की सौगात।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल दौरे पर रहे। उन्‍होंने शहर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लाेकार्पण किया। इसके साथ ही वह हल्द्वानी में आयोजित हो रहे कुमाऊं द्वार महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा है कि, “आज नैनीताल में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित आप सभी गणमान्यों व देवतुल्य जनता का मैं हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं।”
आज हो रहे लोकार्पण एवं शिलान्यास से केवल नैनीताल ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों को भी बहुत लाभ मिलेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचे इसके लिए हम सतत् प्रयासरत है।

219 करोड़ की 142 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

नैनीताल में आरक्षित समय को छोड़ सीएम पंत पार्क के समीप आयोजित कार्यक्रम में करीब एक घंटा बिताया। जहां वह पेयजल की छह, पीएमजीएसवाई व शहरी विकास विभाग की 13.28 करोड़ की एक-एक योजना का लोकार्पण किया।

साथ ही 206 करोड़ की 134 योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें पेयजय के साथ ही आयुष विभाग, शहरी विकास विभाग, पीएमजीएसवाई की योजनाएं शामिल हैं।

CM पुष्कर सिंह धामी द्वारा संबोधन में कही गई बातें-

  • जिन योजनाओं को हम शुरू करेंगे, उन्हें पूरा भी करेंगे। विकसित उत्तराखण्ड के स्पष्ट विजन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारी नीति और नियत दोनों स्पष्ट हैं। पहले केवल शिलान्यास ही होते थे लेकिन वे योजनाएं पूरी नहीं होती थी।
  • पर्यटन, सौर ऊर्जा की नई नीति हमने घोषित की है। उद्यान के क्षेत्र में लगभग ₹800 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान हमने बजट में किया है। ये हमारी आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम होगा।
  • हमारे प्रदेश की मातृशक्ति के द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की अब विदेशों तक से डिमांड आ रही है। आज आकर्षक पैकेजिंग के उत्पाद लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
  • विपक्ष युवाओं को बरगलाने का काम कर रहा है। मैं विपक्ष को स्पष्ट बता देना चाहता हूँ कि अब हमारे नौजवान भटकने वाले नहीं। युवाओं को पता है कि कौन सही है और कौन गलत है।

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com