झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है। मरने वाले दोनों युवक कोटवाल आलमपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।
मृतकों की पहचान झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर निवासी सुभाष (23 वर्ष) और उसके दोस्त जॉनी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जॉनी बाइक चला रहा था, जबकि सुभाष पीछे बैठा था। यह लोग इकबालपुर की तरफ जा रहे थे। तभी झबरेड़ा थाना क्षेत्र के साबतवाली गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। फिर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई और यह भयानक हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की अनुसार टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिए है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत