नैनीताल के मल्लीताल बाजार में रविवार को भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। दुकानों से धुआं और आग की लपटें उठती देख अफरातफरी मच गई। होटल में धुआं भरा तो पर्यटकों और होटल कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। इस हादसे में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। साथ ही आसपास के अन्य भवनों में भी भारी नुकसान हो गया। दुकान स्वामियों के साथ दमकल विभाग नुकसान के आकलन में जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के करीब तीन बजे गाड़ी पड़ाव चौकीदार ने क्षेत्र स्थित मोबाइल की दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती हुई देखी। जिससे उसके हाथ पांव फूल गए। तत्काल उसने दुकान स्वामी और आसपास के लोगों को फोन पर सूचना दी। जब तक बाहर निकल लोग मौके पर पहुंचे आग भीषण रूप ले चुकी थी।
देखते ही देखते आग ने अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगी दुकानों के ठीक ऊपर एक होटल भी स्थित है। जिसमें पर्यटक ठहरे हुए थे। होटल में धुआं भर जाने के कारण पर्यटकों और होटल कर्मियों में भी अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। आसपास के कुछ भवनों में भी भारी नुकसान पहुंचा है। दुकान स्वामियों के साथ दमकल विभाग नुकसान के आकलन कर रह है।
एफएसएसओ चंदन राम आर्य ने बताया कि फिलहाल दुकान स्वामियों के साथ निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग में मोबाइल और बेकरी का सारा सामान राख हो गया है। जिसमें लाखों के नुकसान की बात स्वामियों द्वारा कही जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत