उत्तराखंड में गुरुवार से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना है। हरिद्वार, उधमसिंह नगर में बादल छाये रह सकते हैं। बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में शाम को मध्यम हवाएं चलने से ठिठुरन महसूस की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में दस्तक देने की संभावना है। ऐसे में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व देहरादून जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व बर्फबारी होने की संभावना है। इन जनपदों के लिए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत