अंकिता हत्याकांड मामले में पौड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी पौड़ी ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति कुर्क करने की संस्तुति दी है। मामले में हरिद्वार व पौड़ी के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल पौने तीन करोड़ की संपत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट गई है। बता दें, नैनीताल हाईकोर्ट ने चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। वहीं, अगली सुनवाई के लिए तीन सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।
इतनी संपत्ति का पता चला
पुलिस ने पुलकित की कई संपतित्यों का पता लगाया है। इनमें हरिद्वार जिले के विशनपुर झरड़ा अहतमाल में ₹32,00000/- में की, सजनपुर पीली में ₹ 47,94,615/- एवं ज्ञानलोक कालोनी शेखपुरा कनखल में कुल ₹61,98,400/- भूमि अवैध रुप से अर्जित की गयी पाई गई है। इसके साथ ही अभियुक्त द्वारा एक ऑडी कार संख्या UK08AK-6364 कीमत ₹40 लाख व एक टाटा सफारी संख्या UK08P0212 कीमत ₹14 लाख के वाहन अवैध रुप से खरीदे गये हैं।
अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा हरिद्वार जिले में कुल ₹ 1,75,95,615/- की अवैध सम्पत्ति अर्जित की है। जिसको कुर्क करने की संस्तुति SSP पौड़ी ने दी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत