नैनीताल हाईवे के पास हुए हादसे में फूड ब्लॉगर की कार हादसे का शिकार हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि फूड ब्लॉगर की जान बाल-बाल बच गई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने फिर कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी आशीष चंद्रा बुधवार सुबह अपनी कार संख्या यूके 04- 9248 से नैनीताल की ओर आ रहे थे। वह नैना गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक कार के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि आशीष बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोट आई है। कार चालक आशीष फूड ब्लॉगर का हल्द्वानी स्ट्रीट फूड के नाम से चैनल है। वह हल्द्वानी मेडिकल कालेज निवासी हैं।
राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने पेड़ हटवा कर किसी तरह यातायात सुचारू करवाया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत