उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि दलित युवक के मंदिर में प्रवेश करने पर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की और रात भर युवक को बंधक बनाकर पिटाई करने व कोयले से दागने का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार की सुरक्षा व तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। युवक के हाथ, पीठ और कूल्हे में कोयले से दागने के घाव हैं। स्वजन उपचार के लिए युवक को देहरादून ले गए हैं। गुरुवार को पुलिस टीम गांव जाएगी। जिलाधिकारी ने पुरोला के उपजिलाधिकारी को भी मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब 180 किमी दूर मोरी थाना क्षेत्र के बैनोल गांव निवासी अनुसूचित जाति के आयुष पुत्र अतर लाल ने पुलिस को तहरीर दी। उसमें बताया कि नौ जनवरी की शाम को उसने गांव के निकट सालरा स्थित कौंल महाराज (शिव मंदिर) के मंदिर में प्रवेश किया। तभी सवर्ण जाति के कुछ युवाओं ने मंदिर का गेट बंद कर दिया।
युवकों ने आयुष के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसकी पिटाई की। आरोप है कि नशे की हालत में युवकों ने उसे जलते हुए अंगारों (कोयला) से दागा। आयुष के पिता अतर लाल पत्नी के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे और युवाओं से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाते रहे। इस दौरान आसपास के अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। परंतु, आरोपित युवक यहीं नहीं रुके और पिता के सामने ही बेटे को पीटते रहे और कपड़े फाड़ कर नग्न कर डाला। इसके बाद युवक के पिता व मां घर लौट गए। बुरी तरह से घायल होने पर आयुष बेहोश हो गया। होश में आने के बाद 10 जनवरी की सुबह करीब दस बजे वह किसी तरह से आरोपितों के चंगुल से भाग निकला। रास्ते में उसको ग्रामीण मिले। उन्होंने उसे बदन ढकने के लिए कपड़े दिए। किसी तरह युवक घर पहुंचा तो आरोपित युवक भी उसके घर धमक पड़े और कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।
बाद में पीड़ित पक्ष ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने बैनोल गांव के पांच युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवकों ने पीड़ित युवक के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसकी पिटाई की। आरोप है कि पीड़ित के पिता के आने पर भी युवकों ने पीड़ित को नहीं छोड़ा और उसे बंधक बनाकर रखा। इसके बाद कई घंटों तक युवक इसी स्थिति में रहा और बाद में किसी तरह वहां से जान छुड़ाकर भागा, पीड़ित के शरीर पर कोई कपड़ा तक न होने की बात सामने आई है। इस तरह पूरे क्षेत्र में इस मामले से तनाव की स्थिति हो गई है। पुलिस भी गांव और आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट है।
बायें हाथ से किए हस्ताक्षर
बैनोल के आरोपित युवकों ने अनुसूचित जाति के आयुष को इतनी बुरी तरह से पीटा है कि आयुष अपने दाहिने हाथ से तहरीर पर हस्ताक्षर भी नहीं कर पाया। आयुष के हाथ को कोयले से बुरी तरह से दागा गया है। युवक के दाहिने हाथ, पीठ व कूल्हे में दागने के निशान हैं। 22 वर्षीय आयुष दसवीं पास है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। आयुष गांव में ही मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करता है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत