उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में सोमवार-मंगलवार को घना कोहरा रहेगा। वहीं शीतलहर चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर एक साथ ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 दिसंबर को मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। यूसनगर और हरिद्वार जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे।
कोहरे से हवाई सेवाएं, रेल व बस यातायात प्रभावित हो सकते हैं। सड़क हादसों का भी खतरा रहेगा। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी कर वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की गई है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, दोनों दिन शीतलहर और शीत दिवस रहने की आशंका है। इस दौरान तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच सकता है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत