कोविड-19 के मामले कई देशों में बढ़ गए हैं खासकर जहां से इस वायरस की उत्पत्ति हुई, चीन, सहित ब्राजील, कोरिया, यूएस और जापान में फिर से इसके मामले आने लगे हैं। लिहाजा केंद्र सरकार ने फिर से राज्यों को अलर्ट किया है स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी जारी करते हुए पूर्व में जारी गाइडलाइंस का पालन करने और टेस्ट, ट्रेक और ट्रीट की नीति अपनाने की सलाह दी है।
कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सभी पॉजिटिव केस के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं, जिससे कि कोरोना के किसी संभावित नए वैरिएंट का वक्त रहते पता चल सकेगा। दरअसल दुनिया के तमाम देशों में जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कोविड की इस लहर के पीछे नया वैरिएंट होने की आशंका जताई जा रही है। कोरोना की नई लहर से एक बार फिर दुनिया सहम उठी है। चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। ऐसे में भारत के अंदर भी संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 प्रतिशत से ज्यादा लोग अगले तीन महीने के अंदर संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत