उत्तराखंड की राजधानी में सरकारी स्कूलों में बच्चों को धूप में बैठा कर पढ़ाई कराने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में बच्चे अगर धूप में बैठा कर पढ़ाई गए तो संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल और बी ई ओ के ऊपर कार्यवाही होगी। दरअसल इसका आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने सभी प्रधानाचार्य को भेजा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी का कहना है कि धूप में बैठकर बच्चों का ध्यान पढ़ाई में कम और आसपास की चीजों में ज्यादा रहता रहता है। ऐसे में इसका पूरा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ता है। पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा गया है कफ बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों के बहुत ही बुरे हाल हैं। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि बच्चों की पढ़ाई कक्षाओं के अंदर ही होनी चाहिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि जाड़ों के महीनों में बच्चों की पढ़ाई का परिणाम संतोषजनक नहीं है। जिस कारण हम ऐसा फैसला लेना पड़ा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत