उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआइ जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब चार जनवरी 2023 को अगली सुनवाई की तिथि तय की है। इस सुनवाई में मामले पर निर्णय होने की संभावना है।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध हाई कोर्ट के सीबीआइ जांच के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई।
वहीं, राज्य सरकार के वकील ने कहा कि जांच के आदेश के खिलाफ दायर एसएलपी को अब वह वापस नहीं लेना चाहते। इस पर कोर्ट मामले को दिसंबर तक स्थगित करना चाह रहा था लेकिन सिब्बल ने कहा कि यह समय कम होगा। इस पर कोर्ट ने मामले को चार जनवरी के लिए स्थगित कर दिया।
क्या है मामला
हाईकोर्ट ने 27 अक्तूबर 2020 को पूर्व सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट आ गई थी जिस पर कोर्ट ने नवंबर में आदेश पर रोक लगाकर उमेश कुमार शर्मा को नोटिस जारी कर दिया था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत