मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सूचना विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने आईटीडीए और परिवहन विभाग के पोर्टल और मोबाइल एप की लांचिंग भी की। मुख्यमंत्री ने बीजापुर गेस्ट हाउस के पास गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज मैदान में विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
उत्तराखंड परिवहन विभाग की छह सेवाएं ऑनलाइन कर दी गईं हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी द्वारा विकसित नागरिक केंद्रित परियोजना अपणि सरकार, अपणि सरकार पोर्टल का एंड्रायड आधारित मोबाइल एप डार्क लेक, सीएम हेल्पलाइन मोबाइल एप, आइटीडीए – सीएएलसी, एसडीडब्ल्यूएएन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान परिवहन विभाग के साफ्टवेयर को भी लांच किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून व रुद्रपुर में निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया।
यह सेवाएं अब ऑनलाइन :
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत