सीएम आवास के सर्वेट क्वाटर में युवती के आत्महत्या करने की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मृतका का नाम सुलेखा बताया जा रहा जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही हैं और वह रुद्रप्रयाग की रहने वाली हैं। यहां उसका परिवार गाय की देखभाल करता था।युवती की आत्महत्या की सूचना से मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप मच गया।
आनन फानन मौके पर मौजूद लोगाें ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कैंट इंस्पेक्टर राजेंद्र रावत ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
सुनने में आया है कि 2 साल पहले युवती के भाई ने भी अनारवाला में फांसी लगा ली थी। पुलिस युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गईं। साथ ही पुलिस द्वारा इस मामले की तफ्तीश जारी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत