उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस परिवारों से समन्वय स्थापित करने, मेल-जोल बढ़ाने, उन्हें आत्म निर्भर बनाने व उनकी समस्याओं/जरूरतों का समाधान करने तथा उनके कल्याणार्थ उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) का गठन किया गया है।उपवा संगठन पुलिस परिवार में समन्वय स्थापित करने व उनकी समस्याओं तथा जरूरतों का समाधान करने हेतु उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है। उपवा पुलिस परिवार को शैक्षणिक आत्मनिर्भर बनाने, पुलिस परिवार की महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों व कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, विधवा महिलाओं एवं दिव्यांग और विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का कार्य कर रही है।उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने हेतु तथा उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान किए जाने हेतु दिनांक 18 से 20 अक्तूबर तक पुलिस लाइन देहरादून में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है। मेले में स्टाल के माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाएगी। मेले में उत्तराखंड की स्थानीय कंपनियां और स्वयं सहायता समूह भी अपने स्टाल लगाएंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत