प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी आज गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की. भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है इसलिए हर साल वह बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान दिया।
बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पवार और मंदिर समिति के कर्मचारियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का भव्य स्वागत किया. इस दौरान भगवान बद्री विशाल के श्रृंगार में प्रयोग में लायी जाने वाली तुलसी की माला भी मुकेश अंबानी को भेंट स्वरूप दी गई.

More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत