अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास विभाग की ओर से रामपुर रोड स्थित निजी बरातघर में बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई।
हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत कुछ ऐसा बोल गए जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भगत का कहना था कि उन्होंने नारी शक्ति की बात को समझाते हुए बात रखी थी। उन्होंने कहा कि बेटियां देवी का रूप होती है। देवी के सभी स्वरूपों में जीवन का आधार छिपा है। इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिस कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
विपक्ष ने विधायक भगत को घेरते हुए उन पर देवी-देवताओं का अपमान करने तक के आरोप तक लगा दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को विधायक बंशीधर भगत ने पत्रकार वार्ता में पूरे प्रकरण पर क्षमा मांगते हुए पटाक्षेप कर दिया। भगत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं को शक्ति का दर्जा देते हुए उनकी अर्चना को लेकर बयान दिया था। लेकिन किसी भी व्यक्ति को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता गरीमा दसौनी ने भगत के बयान की कड़े शब्दो में निंदा की थी। दसौनी ने भाजपा हाईकमान से मांगी की थी कि वह विधायक भगत के शब्दों का संज्ञान लेते हुए उनपर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की थी। मालूम हो कि मंगलवार को भगत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में भगत हल्द्वानी में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देवी-देवताओं पर अटपटे बोल बोलों से खुद भाजपाई असहज हो गए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत