अग्निवीर भर्ती में पहाड़ के युवाओं को पूर्व की तरह लंबाई में छूट मिलती रहेगी। यह आश्वासन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को दिया। महाराज ने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहाड़ के युवाओं के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया है। महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अग्निवीर भर्ती में लड़कों के लिए लंबाई का मानक 170 सेंटीमीटर तय किया गया है।
जबकि पूर्व में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को सेना भर्ती में छूट देकर लंबाई 163 सेंटीमीटर रखी गई थी। प्रदेश के युवाओं की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस मुद्दे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात भी की।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में महाराज ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री को अवगत कराया गया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में युवाओं की लंबाई कम होती है। पूर्व सीडीएस जनरल विपिन रावत ने राज्य के युवाओं को लंबाई में छूट देकर 163 सेंटीमीटर तय की थी, लेकिन अग्निवीरों की भर्ती में लंबाई के मानक 170 सेंटीमीटर तय किए, जिससे युवा लंबाई के मानक में बाहर हो गए।
महाराज ने उत्तराखंड की बेटियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती में लंबाई 150 सेंटीमीटर और भर्ती में मानकों का पालन करने के लिए सेना के माध्यम से गुप्त निगरानी रखने का आग्रह किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि छूट का लाभ मिलेगा।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत किए जाने पर जोर दिया गया। पहले 300 युवाओं के बैच में सिर्फ आठ का ही चयन हो रहा था। अब 40 युवा भर्ती हो रहे हैं। युवाओं की संख्या बढ़ने पर चयन की भी संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई। क्योंकि देश के लिए ये अग्निवीर बेहद जरूरी हैं। रक्षा मंत्री से भर्ती में लड़कियों की लंबाई के मानक को भी पहाड़ के हिसाब से कम करने की मांग की गई।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत