ऋषिकेश के गंगा भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं। यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट और एसडीएम यमकेश्वर लक्ष्मण झूला थाना पहुंच गए हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। पुलिस और एसडीआरएफ जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही है
तीनों आरोपियों को कोर्ट ले जाने के दौरान लोगों का गुस्सा भड़क गया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं और लोगों ने पुलिस और प्रशासन के लोगों का घेराव मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की । इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच काफी बहस भी हुई।
परिजनों ने रिजॉर्ट मालिक पर लगाया आरोप
अंकिता की मां ने इस मामले में रिजॉर्ट, मालिक, मैनेजर और वहां कर्मचारियों का हाथ बताया है। अंकिता की मां ने ग्रामीणों संग एसएसपी से मुलाकात कर अंकिता का पता लगाने की मांग की। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची श्रीकोट निवासी सोनी देवी ने बताया कि उनकी 19 साल की लड़की अंकिता भंडारी गंगाभोगपुर स्थित इस रिजॉर्ट में बीती 28 अगस्त से रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही थी।
वह रिजॉर्ट से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। रिजॉर्ट मालिक पर सवाल उठाते हुए उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी तोड़फोड़ की गई है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि इसकी जांच थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला कर रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत