दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, संगठन मंत्री अजय कुमार व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की। जिसके बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल में विस्तार व फेरबदल के चर्चे शुरू हो गए। सूत्रों की मानें तो नवरात्र में पहले पार्टी संगठन के पदाधिकारियों का ऐलान कर सकती है। इसके बाद ही मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव है। इसके साथ ही विधानसभा में बैकडोर भर्ती की जांच रिपोर्ट जल्द ही सामने आ सकती है। जिसको लेकर पार्टी और सरकार अपने स्तर से होमवर्क करने में जुटी है।
हाल ही में भाजपा के नेताओं की लगातार दिल्ली दौरे के बाद से चर्चा आम है कि पार्टी मंत्रिमंडल से कुछ चेहरों को हटा सकती है। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार और कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किए जाने के कयास भी जोरों पर हैं।
सूत्रों के अनुसार ऐसे में मुख्यमंत्री के दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के अगले ही दिन प्रदेश प्रभारी की सीएम से मुलाकात को खासी अहम हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक के दौरान राज्य में संभावित फेरबदल को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि भाजपा के नेता इससे इंकार कर रहे हैं।
पार्टी नेताओं का कहना है कि सचिवालय में हुई यह मुलाकात सामान्य थी और इसमें केवल हरिद्वार पंचायत चुनाव जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई है। पूर्व शिक्षा मंत्री पांडे समेत भाजपा के तीन विधायकों भी सीएम से मिले इधर सचिवालय में गुरुवार दोपहर में पूर्व शिक्षा मंत्री गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत और यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने भी मुलाकात की।
इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि विधानसभा भर्ती को लेकर समिति की रिपोर्ट कभी भी सौंपी जा सकती है। इसके बाद पार्टी का स्टेंड क्या होगा। इस पर गंभीरता से चर्चा की गई है। जिसके बाद एक से तीन मंत्रियों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है। ये सब तय करेगा दिल्ली से मिले अमित शाह के गुरू मंत्र से। जो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी लेकर देहरादून आ चुके हैं। साफ है कि आने वाले दिनों में भाजपा संगठन से लेकर सरकार नए स्वरूप में नजर आ सकती है। जो कि लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत