प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ में चल रहे कई विकास और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की. वर्चुअल माध्यम से की गई इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने दोनों जगह के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की पूरी जानकारी ली. साथ ही कहा कि आने वाले समय में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी. हमें आसपास के इलाकों को भी आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामबाड़ा और केदारनाथ के बीच श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिए. वहीं वासुकिताल, गरुड़ चट्टी, लिंचोली और उनके आस-पास श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक दृष्टि से क्या-क्या किया जा सकता है, इसका पूरा प्लान तैयार किया जाना चाहिए. बद्रीनाथ के आस-पास के क्षेत्रों को भी मॉडल रूप में विकसित करने की योजना बनाई जानी चाहिए. देश की सीमा के आखिरी गांव माणा गांव’ और उसके पड़ोस के क्षेत्रों को ‘रूरल टूरिज्म’ के लिए विकसित करने की में भी ध्यान दिया जाना चाहिए. यहां लोकल कल्चर आर लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देकर इकोनॉमी का अच्छा मॉडल बनाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सेवकों एवं डॉक्टरों से भी अधिक से अधिक सहयोग लिया जाए। सरकारी व्यवस्थाओं के साथ जन सहयोग भी जरूरी है।
आध्यात्मिक पर्यटन स्थल बनाने का रोडमैप तैयार
संस्कृति मंत्रालय ने केदारनाथ में आध्यात्मिक पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए योजना बनाई है। बैठक में सचिव संस्कृति, गोविंद मोहन ने इसका एक प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि केदारनाथ के लिए संस्कृति मंत्रालय चार प्रकार के कार्य जल्द शुरू करेगा।
ये चार कार्य शुरू करेगा संस्कृति मंत्रालय
सोनप्रयाग में ओरिएंटेशन सेंटर की स्थापना, रामबाड़ा, छोटी लिंचोली, बड़ी लिंचोली एवं चन्नी कैंप में चिन्तन स्थल (ध्यान स्थल), केदारनाथ में शिव उद्यान एवं केदारनाथ में श्री केदार गाथा म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। इन सभी कार्यों की पूरी योजना बनाकर तैयारी कर ली गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत