उत्तराखंड में मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व तीव्र बौछार की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में छह और नौ सितम्बर को बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा। सात व आठ को पर्वतीय जिलों व कुमाऊं मंडल के कुछ पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। नौ को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ सकती है। दून में भी मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत