काशीपुर के मोहल्ला अलीखां में मां बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया । डबल मर्डर से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की से प्रेम करता था और उसकी शादी तय होने से खफा था।
मोहल्ला के इमली चौक निवासी रईस अहमद और उसका बेटा दुबई में रहते हैं। जबकि रईस की पत्नी 45 वर्षीय शबाना और बेटी 25 वर्षीय शीबा यहां रहते हैं।
गुरुवार को करीब पौने 11 बजे अलीखां मोहल्ले का निवासी सलमान धारदार हथियार लेकर ननिया के घर के पास पहुंचा। जहां उसने पहले सड़क पर ही शिबा की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद खून से सना हथियार लेकर घर में जा घुसा और ननिया का भी गला रेत दिया।
मां-बेटी को मैंने मार डाला
डबल मर्डर के बाद मोहल्ले के ही सलमान ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी का शीबा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कहासुनी के बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं बताया जा रहा है कि शीबा का कुछ दिन पहले कहीं और रिश्ता हुआ था। इससे आरोपी नाराज था। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उसे हिरासत में लिया। उसके बाद अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि सलमान और शिबा का प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन थी। सलमान का कहना है कि शिबा ने उसको धोखा दिया है। गुरुवार को उसके सिर पर जैसे खून सवार हो गया हो। उसने पहले घर के बाहर सड़क पर ही शिबा को मौत के घाट उतारा उसके बाद घरे में घुसकर उसकी मां को भी मार दिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत