यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ (STF) ने हाकम सिंह रावत व शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को उत्तरकाशी के नौगांव से गिरफ्तार किया है।
अंकित को एसटीएफ की टीम ने बुधवार शाम को ही हिरासत में ले लिया था। लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपित हाकम सिंह रावत के कहने पर अंकित ने कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।
इससे पहले इस पूरे प्रकरण में उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह और उत्तरकाशी से ही गिरफ्तार पूर्व शिक्षक तनुज शर्मा से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ की टीम एक दिन पहले उत्तरकाशी के नौगांव में रवाना हुई थी. जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए देहरादून स्थित STF मुख्यालय लाया गया. लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों की पुष्टि होने पर इस मुकदमे में अंकित रमोला को भी गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि अभी तक UKSSSC पेपर लीक मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी STF की कार्रवाई जारी है. अभी इस गोरखधंधे में आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत