घर के झगड़े में चार साल की बेटी और एक माह के मासूम के सिर से मां का साया उठ गया। वहीं दो साल का मासूम भी घरेलू झगड़े की भेट चढ़ गया। चार साल की बेटी मां की तलाश कर रही है। मासूम को यह भी पता नहीं की उसकी मां और छोटा भाई इस दुनिया में नही रहे। फिलहाल बेटी को नानी अपने साथ ले गई हैं।
उधमसिंह नगर ज़िले के काशीपुर में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया. दिल दहलाने वाली इस घटना में महिला व उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई जबकि चार साल की बेटी का निजी अस्पताल में इलज चल रहा है. महिला ने यह आत्मघाती कदम किस वजह से उठाया? पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक कचनाल गाजी निवासी कुसुमलता की शादी लगभग छह साल पहले दढियाल निवासी रामकिशोर से हुई थी. कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में कुसुमलता अपने तीन बच्चों दीपिका ;4सालद्ध, लव ;2 सालद्ध अज्ञैर एक माह के बेटे जतिन के साथ पिछले डेढ़ साल से रह रही थी.
कुसुमलता का गंगापुर में किसी रिश्तेदारी में आना जाना था, जहां उसकी मुलाकात राजा नाम के युवक से हुई.धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया।
इसकी भनक पति को भी लग गई और दोनों में अक्सर विवाद रहने लगा। यह बात जब उसने राजा को बताई तो करीब डेढ़ साल पहले राजा कुसुम को बच्चों के संग अपने गांव ले आया। यह बात पति रामकिशोर को नागवार गुजरी और मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसी को लेकर गांव में पंचायत बैठाई गई। जिसमें रामकिशोर के साथ ही उसके परिजन भी शामिल हुए।
पंचायत का फैसला
पंचायत में सहमति के बाद कुसुम बच्चों को लेकर राजा के साथ रहने लगी। राजा फार्म हाउस में ड्राइवर की नौकरी कर अपने साथ ही परिवार की परवरिश करने लगा। एक माह पहले कुसुम ने एक और पुत्र जतिन को जन्म दिया। तीन बच्चे होने के कारण कुसुम भी अक्सर व्यस्त रहने लगी। वहीं बच्चों की देखभाल को लेकर राजा और कुसुम में विवाद होने लगा।
बीते रोज राजा कहीं काम करने गया था कि उसके पीछे कुसमलता ने दीपिका और लव को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया. सूचना मिलने पर राजा व अन्य परिजनों ने उसे व बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. कुसुमलता की मौत के बाद परिवार का कोई सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत